बॉलीवुड सुपरस्टार रितिक रोशन की फिल्म 'कृष 4' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। भारी भरकम बजट के कारण यह फिल्म बीते काफी समय से ठंडे बस्ते में पड़ी थी। लेकिन हाल ही में राकेश रोशन ने कंफर्म किया कि 'कृष 4' बनने वाली है। इतना ही नहीं इस फिल्म से रितिक रोशन निर्देशन के क्षेत्र में भी कदम रख रहे हैं।
'कृष' फ्रेंचाइजी की पिछली तीनों फिल्मों को राकेश रोशन ने निर्देशित किया था, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई। अब रितिक रोशन 'कृष 4' में एक्टिंग के साथ-साथ इसे निर्देशित करने जा रहे हैं। अब एक इवेंट में रितिक रोशन ने बताया कि जब से उन्हें 'कृष 4' के निर्देशन की जिम्मेदारी मिली है, तब से वह बहुत नर्वस हैं
अमेरिका के अटलांटा में एक इवेंट के दौरान ऋतिक रोशन को एक पुरानी तस्वीर दिखाई गई, जिसमें वह कैमरे के पीछे की जिम्मेदारियां संभालते नजर आ रहे हैं। तस्वीर के बारे में बात करते हुए रितिक ने कहा, ये फोटो फिल्म कोयला के दौरान की है।
उन्होंने कहा, एक बार फिर आप सभी मुझे कैमरे के पीछे की जिम्मेदारियां संभालते देखेंगे। मैंने कोयला फिल्म निर्देशित की थी। पहली बार ऐसा हुआ था, जब मैंने कैमरे के पीछे रहकर काम किया था। एक बार फिर से करने वाला हूं तो आप सभी मुझे गुडलक कह सकते हैं।
जब रितिक से पूछा गया कि क्या वह 'कृष 4' का निर्देशन कर रहे हैं। इस पर उन्होने कहा, फैंस इसके बारे में पहले से ही जानते हैं। मैं आप लोगों को इस बारे में बता नहीं सकता हूं कि आखिर मैं कितना डरा हुआ और नवर्स हूं। मुझे आप लोगों की हिम्मत की जरूरत है। उम्मीद करता हूं कि मैं आप लोगों की उम्मीदों पर खरा उतर पाऊंगा।
बता दें कि कृष भारत की पहली सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी है, जिसकी शुरुआत 2003 में 'कोई मिल गया' से हुई थी। इसके बाद 2006 में 'कृष' और फिर 2013 में 'कृष 3' रिलीज हुई थी। ये तीनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई।