अभिनेता रितिक रोशन की बॉडी, एक्टिंग और डांस के सभी दीवाने हैं। रितिक की शानदार हेल्थ और बॉडी लोगों को प्रेरित करती है। इसी के चलते सुपरस्टार को हाल ही में हेल्थ और वेलनेस की एक कंपनी ने ब्रांड एंबेसडर होने के लिए 100 करोड़ रुपये का करार किया गया है। इसे बहुत बड़ी एंडोर्समेंट डील माना जा रहा है। रितिक रोशन और कंपनी का पांच साल का बॉन्ड है और उनके लिए भुगतान की गई राशि में कंपनी की अपनी निजी हिस्सेदारी, प्रमोशंस और उनके एचआरएक्स ब्रांड का प्लान भी शामिल है।