हंटर का बॉक्स ऑफिस पर पहला सप्ताह

आठ करोड़ रुपये की लागत से तैयार 'हंटर' का बॉक्स ऑफिस पर पहला सप्ताह ठीक-ठाक रहा है और नई फिल्मों के कमजोर प्रदर्शन के कारण 'हंटर' के निर्माता दूसरे सप्ताह में भी फिल्म से अच्छे व्यवसाय की उम्मीद कर रहे हैं। 
 
20 मार्च को रिलीज हुई हंटर ने पहले दिन 1.56 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 2.02 करोड़, तीसरे दिन 2.20 करोड़, चौथे दिन 1.10 करोड़, पांचवे दिन 98 लाख, छठे दिन 95 लाख और सातवें दिन 60 लाख का कलेक्शन किया। सात दिनों का कुल योग होता है 9.41 करोड़ रुपये।
'हंटर' ने लागत वसूल ली है और अब मुनाफे का सौदा सिद्ध हो गई है। भले ही मुनाफा ज्यादा नहीं होगा, लेकिन असफलता के दौर से गुजरते बॉलीवुड के लिए ये भी राहत की बात है। हंटर की सफलता हालांकि चुनिंदा शहर के चुनिंदा मल्टीप्लेक्सेस तक सीमित है। 
 
बड़ी सफलता के लिए तरस रहे बॉलीवुड के हाथ पिछले तीन महीनों में 'दम लगा के हईशा', 'एनएच 10', 'बदलापुर' और 'हंटर' जैसी छोटी सफलता ही हाथ लगी हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें