क्या इलियाना डिक्रूज ने सुंदर दिखने के लिए कराई है सर्जरी? एक्ट्रेस ने दिया यह जवाब

बुधवार, 3 मार्च 2021 (16:57 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर कर फैंस से जुड़ी रहती हैं और अपने स्टाइल को लेकर भी सुर्खियों में बनी रहती हैं। हाल ही में इलियाना ने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ 'आस्क मी एनीथिंग सेशन' रखा।

 
इसमें इलियाना ने कहा कि फैंस उनके कोई भी सवाल पूछ सकते हैं और वह उसका सच्चाई के साथ जवाब देंगी। इस दौरान एक फैन ने पूछा, 'क्या आपने सुंदर दिखने के लिए कभी सर्जरी कराई है?' इस पर इलियाना ने मुंह बनाते हुए, नो में जवाब दिया। 
 
इस बीच एक्ट्रेस से और भी कई चीजों के बारे में सवाल पूछा गया। उनसे उनकी 'प्रेम' की परिभाषा भी पूछा गया, जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि, 'बिना शर्त के प्यार।'
 
वही एक फैन ने पूछा कि वह किस तरह के लोग के साथ घूमना पसंद करती हैं। इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि, वह उन लोगों के साथ घूमना पसंद करती हैं, जो उन्हें जज नहीं करते हैं और उनको बर्दाश्त करते हैं। वही जब फैन ने उनसे उनके बॉयफ्रेंड का नाम पूछा तो एक बार को इलियाना ने अपने डॉगी चार्ली का नाम ले दिया। 
 
बता दें कि एक इंटरव्यू के दौरान इलियाना डिक्रूज ने अपने लुक और अपीयरेंस पर खुलकर बात की थी। इलियाना ने कहा था कि मैंने हमेशा से ही इस चीज पर ध्यान दिया है कि मैं दिखती कैसी हूं? मेरे हिप्स काफी चौड़े हैं, मेरी थाइज काफी हैवी हैं, मेरी कमर ज्यादा पतली नहीं है, मेरा हल्का पेट निकला हुआ है, मेरी नाक सीधी नहीं है, मेरे लिप्स फुल नहीं हैं, मैं लंबी नहीं हूं, सुंदर नहीं दिखती हूं, फनी नहीं हूं, स्मार्ट नहीं हूं, परफेक्ट नहीं हूं।
 
इलियाना के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी अपकमिंग फिल्म 'टाइम टू अनफेयर एंड लवली' है जिसमें वह रणदीप हुड्डा के साथ दिखाई देंगी। फिल्म में इलियाना एक हरियाणवी लड़की की भूमिका में हैं। इस फिल्म में उनका नाम लवली है।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी