इस मराठी फिल्म से प्रभावित होकर अमिताभ बच्चन ने किया 'झुंड' में काम

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और मराठी सिनेमा के निर्देशक नागराज मंजुले एक साथ फिल्म 'झुंड' में काम कर रहे हैं। 'झुंड' की प्रोड्यूसर सविता हायरमथ ने इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के किरदार से जुड़ी कुछ खास बातें शेयर की हैं।


अमिताभ बच्चन जो अब एक मराठी सिनेमा में काम कर रहे हैं तो यह सवाल तो सभी के दिमाग में आता है कि क्या वजह है कि उन्होंने ने मराठी सिनेमा का रुख किया। तो बता दें कि इसके पीछे मराठी सिनेमा की पापुलर फिल्म 'सैराट' का हाथ है। 
 
सविता ने बताया कि झुंड में अमिताभ एक आदिवासी शिक्षक बने हैं। वह निर्देशक नागराज मंजुले से मिलने पुणे गई। वहां उनसे बात करते-करते उन्हें इस बात का अहसास हुआ की नागराज, अमिताभ बच्चन के बहुत बड़े फैन हैं और जब उन्होंने नागराज से कहा कि वह अमिताभ बच्चन से इस फिल्म की कहानी के बारे में बात कर सकती हैं और उन्हें एप्रोच कर सकती हैं तो नागराज फिल्म को निर्देशित करने के लिए तुरंत राजी भी हो गए।

इसके बाद सविता ने बच्चन साहब को स्टोरी आइडिया भेज दिया, बिग बी ने 'सैराट' देखने के बाद उनसे स्क्रिप्ट मंगवाई और फिर शुरू हो गया दोनों का साथ में काम करने का सिलसिला।
 
बताया जा रहा है कि नागराज मंजुले के निर्देशन में बन रही 'झुंड कथित तौर पर स्लम सॉकर्स के संस्थापक विजय बारसे के जीवन पर आधारित है। फिल्म में अमिताभ बच्चन एक प्रोफेसर की भूमिका में होंगे जो सड़क पर रहने वाले बच्चों को फुटबॉल टीम बनाने के लिए प्रेरित करते हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी