आमिर खान के भांजे इमरान खान का बतौर अभिनेता करियर इस समय ठंडा पड़ा है। उन्होंने 'कट्टी बट्टी' के जरिये वापसी का प्रयास भी किया, लेकिन नतीजा शून्य रहा। आमिर खान भी उनके करियर में मदद नहीं कर पाए। यह देखते हुए इमरान ने मान लिया है कि बतौर हीरो उनका करियर लगभग समाप्त हो गया है। अब वे निर्देशन में हाथ आजमाना चाहते हैं।
खबर है कि इमरान इस समय एक स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। इसमें उनकी मदद हेअरस्टाइलिस्ट और लेखक आयशा डीवित्रे कर रही हैं। आयशा ने शकुन बत्रा के साथ 'कपूर एंड सन्स' लिखी थी जो बॉक्स ऑफिस पर सफल भी रही थी। आयशा और इमरान की पहचान पुरानी है। जाने तू या जाने ना तथा मेरे ब्रदर की दुल्हन में इमरान के साथ आयशा बतौर हेअर स्टाइलिस्ट के रूप में काम कर चुकी हैं।