इम्तियाज और साजिद की जुगलबंदी का परिणाम है 'तमाशा'

निर्माता साजिद नाडियाडवाला और निर्देशक इम्तियाज अली, जो एक बार पहले फिल्म हाइवे में एक साथ काम कर चुके हैं, दूसरी बार तमाशा में एक साथ काम करके बहुत खुश हैं। न सिर्फ फिल्म की लीड जोड़ी रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण के बीच परफेक्ट केमिस्ट्री है, बल्कि फिल्म के निर्माता और निर्देशक भी एक दूसरे के साथ बहुत कंफर्टेबल हैं। 
 
इम्तियाज कहते हैं "साजिद के साथ काम करना ए-लीग क्रिकेट खेलने जैसा है। जब मैं उनके साथ काम कर रहा होता हूं, मैं बिगड़ा हुआ होता हूं। वह अपने निर्देशकों को पूरी आजादी देकर बहुत स्पेशल महसूस करवाते हैं। मेरे हिसाब से, दुनिया के सबसे अच्छे निर्माता वे हैं जो नजर नहीं आते। यही वह खूबी है जो साजिद में है। वह मुझे फिल्म मेरे हिसाब से बनाने देते हैं। बल्कि कई बार खास बजट से जुड़े फैसले भी मैं ही ले लेता हूं। हर वक्त मुझे पता होता है साजिद कहीं आसपास ही हैं। वह सिर्फ तभी नजर आते हैं जब उन्हें लगता है कि स्थिति मेरे बस के बाहर है।"  
साजिद को इम्तियाज का काम पसंद है। उनका प्रोडक्शन हाउस नाडियाडवाला ग्रांडसन इंटरटेन्मेंट को हाईवे और तमाशा बनाने पर गर्व है। साजिद कहते हैं, "जब इम्तियाज और मैंने पांच साल पहले तमाशा बनाने की सोची, हमने सोच लिया थी कि दीपिका और रणबीर ही मुख्य भूमिका में होंगे। उन्होंने मुझे कहा था कि फिल्म की शुटिंग दुनियाभर में होगी क्योंकि यह स्क्रिप्ट की जरूरत है। मैं इम्तियाज के साथ इस प्रोजेक्ट पर काम करने को लेकर उत्साहित था। इस तरह की फिल्म की खास जरूरतें होती है और एक बड़ा बजट जरूरी होता है। सिद्धार्थ रॉय कपूर और यूटीवी मोशन पिक्चर्स ने इस फिल्म के सपने को साकार किया है। हम फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित थे और यही उत्साह फिल्म की रिलीज के लिए भी है जो इसी शुक्रवार रिलीज होगी।" 
 
यूटीवी मोशन पिक्चर्स और नाडियाडवाला ग्रांडसन इंटरटेन्मेंट की मूवी 'तमाशा' 27 नवम्बर को प्रदर्शित हो रही है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें