सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का शो इंडियन आइडल, इस वीकेंड को अपने फैंस के लिए और खास बनाने जा रहा है, जहां मंच पर टेलीविजन इंडस्ट्री की सबसे चहेती जोड़ियां हर्ष-भारती, रोहन-नेहा और श्वेता-आदित्य एक साथ नजर आएंगे।
यह प्यार, म्यूज़िक और मनोरंजन से सराबोर एक मस्ती भरा एपिसोड होगा। तीनों जोड़ियां एक दूसरे से बेइंतेहा प्यार करती हैं और इस मौके पर वे अपनी प्रेम कहानियां सुनाएंगे और अपने पार्टनर को स्पेशल महसूस कराने के लिए कुछ टिप्स भी देंगे।
इतना ही नहीं, वे सभी कंटेस्टेंट्स की सुरीली परफॉर्मेंस का मजा भी लेंगे और उनका हौसला बढ़ाएंगे। इस मौके पर भारती, जजों के साथ कुछ मस्ती भरे पल गुजारेंगी और वैलेंटाइन्स डे से जुड़े कुछ मजेदार किस्से भी बताएंगी।