इसके बाद रणवीर अल्लाहबादिया, समय रैना, अपूर्वा मखीजा, आशीष चंचलानी समेत कई लोगों के खिलाफ शिकायतें दर्ज हो चुकी है। सभी पर अश्लीलता को बढ़ावा देने और खुलेआम सेक्स संबंधी चर्चा में शामिल होने का आरोप लगा है। अपूर्वा मखीजा का भी शो में एक विवादित कमेंट की वजह से जमकर आलोचना हो रही है।
रणवीर अल्लाहबादिया भी अपना बयान दर्ज कराने पुलिस स्टेशन पहुंच सकते है। पुलिस ने शो के जजेस के अलावा पहले एपिसोड से लेकर एपिसोड 6 तक जितने भी दर्शक शामिल हुए थे, उन सभी के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है। वहीं महाराष्ट्र सायबर पुलिस ने यूट्यूब को पत्र लिखकर इस शो के सभी एपिसोड डिलीट करने को कहा है।