इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद, आखिरकार साइबर सेल के समक्ष पेश हुए समय रैना

WD Entertainment Desk

सोमवार, 24 मार्च 2025 (16:32 IST)
कॉमेडियन समय रैना बीते काफी समय से अपने शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' को लेकर विवादों में घिरे हुए हैं। बोल्ड कॉमेडी पर आधारित इस शो में यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया ने एक कंटेस्टेंट से माता-पिता को लेकर भद्दा सवाल पूछा था। इसके बाद शो के मेकर्स और रणवीर के खिलाफ कई शहरों में एफआईआर दर्ज हुई। 
 
इसके बाद समय रैना ने अपने यूट्यूब चैनल से 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के सभी एपिसोड़ डिलीट कर दिए। इस मामले में अब तक रणवीर इलाहाबादिया और आशीष चंचलानी समेत कई लोगों से पूछताछ हो चुकी है। वहीं समय रैना महाराष्ट्र साइबर सेल द्वारा तीन बार समन भेजे जाने पर भी पूछताछ के लिए नहीं पहुंचे थे। 
 
लेकिन अब समय रैना 24 मार्च को नवी मुंबई में साइबर क्राइम के ऑफिस में पेश हो गए हैं। समय रैना पिछले एक महीने से भारत में नहीं थे। अब आखिरकार वह अपना बयान दर्ज कराने अधिकारियों के सामने पेश हो गए हैं। 
 
समय रैना जल्द ही राष्ट्रीय महिला आयोग के सामने भी पेश होंगे। महाराष्ट्र साइबर सेल ने समय रैना को पहला समन 13 फरवरी को भेजा था और 17 मार्च को अपना बयान दर्ज कराने को कहा था। वहीं दूसरा समन 17 मार्च को भेजा था। जिसमें 19 मार्च को जांच अधिकारियों के सामने पेश होने का आदेश था। वहीं तीसरे समय में 24 मार्च को जांच अधिकारियों के सामने पेश होने को कहा गया। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी