इस आयोजन में बेहतरीन फीचर फिल्मों के अलावा कई उम्दा शॉर्ट फिल्में, डॉक्यूमेंट्री और एनिमेशन फिल्में भी दिखाई जा रही हैं। इसके साथ ही मास्टर क्लासेस भी होगी जो सिनेमा के विद्यार्थियों के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगी।
उद्घाटन समारोह में विलेज रॉकस्टार्स जैसी फिल्म बनाने वाली रीमा दास ने बताया कि उन्हें इंदौर आकर बेहद खुशी हो रही है। रीमा के अनुसार वे मुंबई अभिनय करने के लिए आई थीं, लेकिन जब उनका परिचय विश्व सिनेमा से हुआ तो उनकी सोच बदल गई।
कुलपति नरेंद्र धाकड़ ने कहा कि फिल्म निर्माता-निर्देशकों को इंदौर को सिनेमा हब बनाने के बारे में सोचना चाहिए। इंदौर के पास महेश्वर, मांडव जैसी जगह पर कई फिल्मों की शूटिंग हुई है और इंदौर में भी सारी सुविधाएं मौजूद हैं।