यह साफतौर पर एक जोक था परंतु इस पर पाकिस्तानी मीडिया के कान खड़े हो गए। इरफान के जोक से तो सबा की जिंदगी पर खतरा मंडराने लगा। उन्हें कई सारे हत्या की धमकियां मिल रही हैं क्योंकि पाक में लोगों को लगता है कि सबा किसी भारतीय से शादी कर चुकी हैं। जो कि हकीकत से कोसो दूर है। इरफान ने किसी अप्रिय परिस्थिति से बचने के लिए यह सिर्फ मज़ाक में कहा था परंतु उन्हें क्या पता था कि सबा आ जाएगी इतनी भारी मुसीबत।