टीवी शो 'इश्क में मरजावां 2' को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। हालांकि अब हेली शाह, राहुल सुधीर और विशाल वशिष्ठ के फैंस के लिए बुरी खबर है। यह टीवी सीरियल बंद होने जा रहा है। लंबे समय से सीरियल इश्क में मरजावां 2 को लेकर ऐसी चर्चा है कि गिरती टीआरपी के कारण ये शो जल्द ही रिप्लेस हो सकता।
अब रेटिंग में गिरावट से आखिरकार टेलीविजन पर शो खत्म करने और उस स्लॉट को आने वाले नए सीरियल 'उड़ारियां' को देने के लिए राजी कर लिया है। लेकिन शो की लोकप्रियता और प्रशंसकों की मांग को देखते हुए, यह डिजिटल स्पेस पर स्ट्रीम होगा।