जैकलीन फर्नांडीस तय करना चाहती हैं बॉलीवुड में लंबा सफर

रविवार, 28 अगस्त 2016 (23:15 IST)
मुंबई। जानी-मानी अभिनेत्री और पूर्व 'मिस श्रीलंका' जैकलीन फर्नांडीस बॉलीवुड में लंबा सफर तय करना चाहती हैं। जैकलीन इस बात से सहमत नहीं हैं कि उन्होंने बॉलीवुड में अपना मुकाम बना लिया है।
जैकलीन ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2009 में प्रदर्शित फिल्म 'अलादीन' से की थी। जैकलीन की हाल ही में फिल्म 'अ फ्लाइंग जट' प्रदर्शित हुई है। इससे पूर्व जैकलीन की इस वर्ष 'हाउसफुल 3' और 'ढिशूम' जैसी हिट फिल्में प्रदर्शित हुई थीं।
 
जैकलीन इस बात से सहमत नहीं हैं कि उन्होंने बॉलीवुड में अपना मुकाम बना लिया है। उनका कहना है कि उन्हें हिन्दी फिल्म उद्योग में विशेष सफलता हासिल करने के लिए अभी लंबा सफर तय करना है।
 
अपने देश जाकर वहां के लोगों की मदद करने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मैंने श्रीलंका में थोड़ा काम किया है। मैंने श्रीलंका की फिल्मों में काम किया है और 'मिस श्रीलंका' सौंदर्य प्रतियोगिता के लिए खासतौर से मार्गदर्शक और निर्णायक के रूप में काम किया है।
 
उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि फिलहाल लोगों के लिए कुछ करने से पहले खुद को स्थापित कर लूं। मुझे अभी भी लगता है कि मुझे बहुत कुछ हासिल करना है। एक बार अपने लक्ष्य को हासिल कर लेने के बाद लोगों की मदद करना, उन तक पहुंचना और उन्हें वापस कुछ देने जैसी बातों पर ध्यान केंद्रित कर सकूंगी। इसके लिए उस बिंदु तक पहुंचना जरूरी है, जब मुझे महसूस हो कि अब मेरे पास दूसरों को वापस देने के लिए पर्याप्त है। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें