जैकलीन ने कहा, "माधुरी मैम को यह गाना दिखाने के लिए मैं इंतज़ार नहीं कर सकती। यह मेरी तरफ से उन्हें ट्रिब्यूट है। मूल गाने में उनकी परफॉर्मेंस से कोई मेल नही कर सकता, मैं क्या, कोई भी उनके आसपास नहीं हो सकता।"
अभिनेत्री इससे पहले चिट्टियां कलाइयां, टन टना टन, ऊंची है बिल्डिंग, सूरज डूबा है आदि चार्टबस्टर का गानों का हिस्सा रह चुकी हैं।