देखिए... रणबीर की 'जग्गा जासूस' का फर्स्ट लुक

मंगलवार, 15 नवंबर 2016 (11:45 IST)
रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ अभिनीत 'जग्गा जासूस' का निर्माण लंबे समय से चल रहा है। रणबीर द्वारा दूसरी फिल्म को प्राथमिकता दिए जाने के कारण फिल्म की शूटिंग कई बार रूकी। रणबीर और कैटरीना के रिश्ते के बदलते समीकरण का भी फिल्म पर असर पड़ा। गौरतलब है कि रणबीर इस फिल्म के सहनिर्माता भी हैं।



फिल्म का निर्देशन अनुराग बसु कर रहे हैं जो इसके पहले रणबीर को लेकर 'बर्फी' बना चुके हैं। 'जग्गा जासूस' अब सही ट्रेक पर है और फिल्म 7 अप्रैल 2017 को प्रदर्शित हो सकती है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें