फिल्म उद्योग में रिलीज के पहले परिवार और दोस्तों को फिल्म दिखाने की परंपरा है। कई बार कलाकार अपने खास दोस्तों को भी फिल्म देखने के लिए बुला लेते हैं, लेकिन 'जग्गा जासूस' फिल्म से जुड़े लोगों को रिलीज वाले दिन ही देखने को मिलेगी।
रणबीर कपूर जो कि फिल्म के सह-निर्माता हैं और रणबीर के पिता ऋषि कपूर फिल्म देखना चाहते थे, लेकिन फिल्म के निर्देशक अनुराग बसु ने उन्हें फिल्म दिखाने से इनकार कर दिया। अनुराग नहीं चाहते कि रिलीज के पहले कोई भी 'जग्गा जासूस' देखे।
रणबीर तो फिल्म के हीरो भी हैं, लेकिन उन्हें भी 14 जुलाई को ही फिल्म देखने को मिलेगी। अनुराग के फैसले से ऋषि कपूर का पारा चढ़ गया, लेकिन अनुराग को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा।
यूएई में आमतौर पर गुरुवार को ही फिल्म रिलीज हो जाती है, लेकिन जग्गा जासूस वहां भी 14 तारीख को ही रिलीज होगी। फिल्म के कुछ दृश्यों का बैकग्राउंड म्युजिक तीन दिन पहले तक तैयार नहीं हुआ था। प्रीतम और अनुराग तय नहीं कर पा रहे थे कि क्या रखा जाए।