उल्लू एप पर 'जलेबी बाई' सीरिज का पार्ट टू 15 अप्रैल से स्ट्रीमिंग होने जा रहा है। जलेबी बाई पार्ट 2 का ट्रेलर उल्लू एप्प पर रिलीज हो चुका है और धूम मचा रहा है। इसकी टैग लाइन है- इश्क का समुंदर है, और यौवन की रवानी, बड़ी रस भरी है, इस जलेबी बाई की कहानी। जैसा कि हम पहले भाग में देख चुके हैं कि जलेबी बाई ऐसी जवां और सुंदर महिला की कहानी है जो घर-घर जाकर साफ-सफाई का काम करती है। साड़ी कुछ इस तरह पहनती है कि लोग उसे ताकते रह जाते हैं। जलेबी बाई पैसों के लिए कुछ भी कर सकती है।