अगस्त में शुरू होगा करण-जोया-दिबाकर-अनुराग की ‘घोस्ट स्टोरीज’ का निर्माण, जान्हवी कपूर करेंगी डिजिटल डेब्यू!

गुरुवार, 1 अगस्त 2019 (18:00 IST)
नेटफ्लिक्स की हिट एंथोलॉजी फिल्म ‘लस्ट स्टोरीज’ के बाद करण जौहर, जोया अख्तर, दिबाकर बनर्जी और अनुराग कश्यप एक बार फिर डिजीटल फिल्म में साथ काम करने जा रहे हैं। इस फिल्म का नाम ‘घोस्ट स्टोरीज’ है। फिल्म के टाइटल से साफ जाहिर होता है कि ये एक हॉरर फिल्म होने वाली है। इसका प्रोडक्शन अगस्त में शुरू होगा।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

They made you scream with Lust Stories. Now they're really going to make you scream with Ghost Stories, coming soon.

A post shared by Netflix India (@netflix_in) on



जैसे ‘लस्ट स्टोरीज’ में हर डायरेक्टर की अलग-अलग कहानी दिखी थी, वैसे ही ‘घोस्ट स्टोरीज’ में भी ये चारों डायरेक्टर अपनी-अपनी हॉरर फिल्में पेश करेंगे।
 
‘पिंकविला’ की खबर के अनुसार, जोया अख्तर ने अपनी फिल्म के लिए जान्हवी कपूर को फाइनल कर लिया है। जान्हवी को कहानी बेहद पसंद आई और उन्हें इसके लिए हां कहने में जरा भी वक्त नहीं लगा। फिल्म की लंबाई 30 मिनट की होगी और इसे शूट करने में केवल 10 दिन का समय लगने वाला है।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor) on



बॉलीवुड फ्रंट की बात करें, तो जान्हवी कपूर इस समय राजकुमार राव के साथ रूही-अफ्जा में व्यस्त हैं, जो कि एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है। इसके साथ-साथ उनके पास करण जौहर की तख्त, धर्मा प्रोडक्शन की गुंजन सक्सेना की बायोपिक और दोस्ताना 2 जैसी फिल्में हैं।
 
करण-जोया-दिबाकर-अनुराग फिल्म के बार में क्या कहते हैं...
 
करण जौहर के लिए डरावनी फिल्म का निर्देशन करना न केवल चुनौतीपूर्ण है, बल्कि एक रोमांचक अवसर भी है। करण ने कहा, मैं हमेशा से हॉरर फिल्मों से दूर रहा हूं। ऐसे में इसका निर्देशन करना मेरे लिए न केवल चुनौतीपुर्ण हैं, बल्कि असाधारण रूप से रोमांचक भी है।
 
जोया ने कहा, ‘नेटफ्लिक्स के साथ काम करना किसी भी फिल्ममेकर के लिए खुशी की बात है, जिसके पास एकदम अलग कहानी है। वहीं दिबाकर के अनुसार, हॉरर शैली प्रयोग करने और एक्सप्लोर करने का असाधारण अवसर है।
 
नेटफ्लिक्स के साथ कई बार काम कर चुके अनुराग कश्यप का कहना है, ‘मैंने जो पहले कभी नहीं किया, उसे करने को लेकर मैं वास्तव में रोमांचित हूं। इसके साथ ही मैंने पहले कभी भी किसी चीज के लिए इतनी तैयारी नहीं की’।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी