नई दिल्ली। बॉलीवुड के 'माचोमैन' जॉन अब्राहम सिल्वर स्क्रीन पर रावण का किरदार निभाना चाहते हैं। राजधानी दिल्ली में रामलीला मंचन के लिए पहुंचे जॉन ने कहा कि वे रावण का किरदार करना चाहते हैं।
जॉन अब्राहम से जब पूछा गया कि वे रामलीला के किस किरदार में नजर आना चाहेंगे? तब जॉन ने कहा कि रावण, भगवान शिव के बड़े भक्त थे और खुद वे भी भोलेनाथ को बहुत मानते हैं इसलिए मौका मिलने पर वे रावण का रोल ही अदा करना चाहेंगे।
जॉन अब्राहम ने अपनी आने वाली फिल्म 'परमाणु' के बारे में बताया कि कि अब तक के इतिहास में परमाणु बम तबाही के लिए जाना जाता है जबकि फिल्म की कहानी का हिस्सा परमाणु के बेहतर इस्तेमाल के बारे में है। (वार्ता)