बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम फिल्म रोमियो अकबर वॉल्टर (रॉ) जल्द ही रिलीज होने जा रही हैं। इस फिल्म में जॉन एक भरतीय जासूस के रोल में नजर आने वाले हैं। जॉन इस फिल्म के बाद एक और फिल्म में दिखाई देने वाले हैं। जिसका नाम है पागलपंती। इस फिल्म में जॉन अब्राहम के साथ इलियाना डिक्रूज लीड रोल में नजर आएंगी।
फिल्म में जॉन अब्राहम और इलियाना डिक्रूज के साथ अनिल कपूर भी नजर आएंगे। फिल्म निर्माताओं ने एक बयान में कहा कि फिल्म को पहले घोषित तारीख से पहले ही रिलीज कर दिया जाएगा। फिल्म की शूटिंग फिलहाल लंदन में चल रही है और इसमें अरशद वारसी, पुलकित सम्राट, कीर्ति खरबंदा, उर्वशी रौतेला और सौरभ शुक्ला भी हैं।