ऑस्ट्रेलिया के जंगल में लगी भयंकर आग से दुखी जूही चावला के बेटे, पॉकेट मनी से दिया इतना डोनेशन

शनिवार, 18 जनवरी 2020 (12:21 IST)
बॉलीवुड अभिनेत्री जूही चावला के बेटे अर्जुन आस्ट्रेलिया में लगी आग से प्रभावित लोगों की मदद करने के लिए अपनी तरफ से हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। अर्जुन ने अपनी पॉकेट मनी से 300 पाउंड आस्ट्रेलियाई राहत कोष में दान किए हैं।

 
खबरों के अनुसार आस्ट्रेलिया के जंगल में लगी आग से अब तक 25 लोगों की जान जा चुकी है, वहीं देश की वन संपदा को इस आग से काफी नुकसान पहुंचा हैं। अनुमान है कि इस घटना से कई अरब डॉलर की संपत्ति नष्ट हुई है।
 
अपने बेटे की पहल के बारे में बताते हुए जूही ने कहा, मुझे याद है कि उसने मुझसे कहा था कि आस्ट्रेलिया में लगी आग के कारण 50 करोड़ जानवरों की मौत हो चुकी है और उसने मुझसे पूछा कि इस बारे में आप क्या कर रही हैं? मैंने कहा कि मैं अपने देश में कावेरी कॉलिंग प्रोजेक्ट के माध्यम से पौधरोपण करने में मदद कर रही हूं।

ALSO READ: प्रभास के फैंस के लिए खुशखबरी, बाहुबली स्टार ने शुरू की अपनी अगली फिल्म की शूटिंग
 
जूही चावला ने आगे कहा, एक दिन बाद उसने मुझसे कहा मैंने अपनी पॉकेट मनी से 300 पाउंड्स वहां भेज दिए हैं। मुझे आशा है कि वह सही जगह पर पहुंच जाएगा। मैं सच में काफी खुश हुई और भगवान का शुक्रिया अदा किया। मुझे यह सोचकर खुशी हुई कि उसका दिल सही स्थान पर है।
 
जूही के बेटे अर्जुन फिलहाल ब्रिटेन में बोर्डिंग स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं। वहीं जूही की बात करें तो वे फिल्मों से दूरी बनाए हुए हैं मगर वे विज्ञापनों में नजर आती रहती हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी