तीसरे दिन काबिल के कलेक्शन नीचे आए, लेकिन गिरावट 'रईस' की तुलना में कम रही। तीसरे दिन 'काबिल' ने 9.77 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। चौथे दिन फिल्म ने 13.44 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। राहत की बात यह थी कि यह कलेक्शन पहले दिन के मुकाबले ज्यादा था और 'रईस' के चौथे दिन के कलेक्शन के बहुत निकट था।