कैसा रहा 'काबिल' का बॉक्स ऑफिस पर दूसरा दिन?

कहां तो ये उम्मीद थी कि 'काबिल' बॉक्स ऑफिस पर 'रईस' को कड़ी टक्कर देगी, लेकिन परिणाम उम्मीद के अनुरूप नहीं रहा। 25 जनवरी की सुबह 'काबिल' ने अच्‍छी शुरुआत की थी, लेकिन दोपहर होते-होते काबिल पिछड़ने लगी और यह सिलसिला रात तक चलता रहा।

अगली 26 जन वरी को यह फिल्म होगी रिलीज... क्लिक करें 

पहले दिन जहां रईस ने 20.42 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था, वहीं 'काबिल' 10.43 करोड़ रुपये का कलेक्शन ही कर पाई। ये रईस की तुलना में लगभग आधे हैं। 

बॉली वुड की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें 
 
दूसरे दिन 'काबिल' के कलेक्शन में इजाफा हुआ। कई जगह 25 जनवरी की तुलना में कलेक्शन दोगुने भी हुए। गणतंत्र दिवस की छुट्टी का लाभ फिल्म को मिला। 'काबिल' ने दूसरे दिन लगभग 18.67 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। दो दिन का कुल कलेक्शन होता है 29.10 करोड़ रुपये। 

वेबदुनिया पर पढ़ें