काबिल के टीज़र को मिल रहा है बेहतरीन रिस्पांस

रितिक रोशन अभिनीत फिल्म 'काबिल' अगले वर्ष 26 जनवरी 2017 को प्रदर्शित होगी, लेकिन फिल्म का टीज़र अभी से ही जारी हो गया है और इसे बेहतरीन रिस्पांस मिल रहा है। 
 
सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर लोगों ने इसे हाथों-हाथ लिया है। यू ट्यूब, फेसबुक और इस्टाग्राम पर इस टीज़र को लाखों लोगों ने देखा। लोगों के सकारात्मक कमेंट्स से पता चलता है कि उन्हें टीज़र पसंद आया है और वे फिल्म देखने के लिए उत्सुक हैं। 
'काबिल' एक थ्रिलर मूवी है जिसका निर्देशन संजय गुप्ता कर रहे हैं। यामी गौतम और रितिक की जोड़ी पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएगी। रितिक इसमें दृष्टिहीन युवक की भूमिका में हैं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें