रितिक रोशन की फिल्म 'काबिल' 25 जनवरी को प्रदर्शित होने जा रही है। इस फिल्म में 1981 में प्रदर्शित हुई 'याराना' का सुपरहिट गीत 'सारा जमाना' को रिमिक्स कर शामिल किया गया है। 'याराना' का यह गीत अमिताभ बच्चन पर फिल्माया गया था। अमिताभ ने ऐसी ड्रेस पहनी थी जिसमें बल्ब लगे हुए थे और यह गाना मधुर धुन, अमिताभ के ड्रेस और डांस तथा किशोर कुमार की गायकी के कारण आज भी पसंद किया जाता है। 'काबिल' में यह गीत उर्वशी रौटेला पर फिल्माया गया है जो अपनी हॉटनेस के कारण तेजी से पहचान बना रही हैं।