इस शुक्रवार 11 फिल्में होंगी रिलीज!

बॉक्स ऑफिस पर सुल्तान की रफ्तार थम गई है, इसे देखते हुए कई फिल्मों के निर्माता अपनी फिल्में 22 जुलाई को रिलीज कर रहे हैं। दो-चार नहीं बल्कि पूरी 11 फिल्में इस सप्ताह रिलीज हो रही हैं। संभव है कि एक-दो अपनी फिल्में आगे बढ़ा लें। 
कुछ फिल्मों का अखिल भारतीय प्रदर्शन होगा तो कुछ सीमित क्षेत्रों में ही प्र‍दर्शित होंगी। इनमें से दो-चार फिल्में ही ऐसी होंगी जिनके नाम आपने सुने होंगे। 
 
जो 11 फिल्में प्रदर्शित हो रही हैं उनके नाम आप भी जान लीजिए- मदारी, लव के फंडे, इश्क क्लिक, डर्टी स्टोरी, एम क्रीम, एमए पास, रेड रोज़, फीमेल एक्सप्रेस, कबाली (डब), स्टार ट्रेक बियांड (डब) और लाइट्स आउट (डब)। 
 
देखने वाली बात है कि कितनी फिल्में दर्शकों को आकर्षित कर पाती हैं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें