कहानी 2 का बॉक्स ऑफिस पर पहला सप्ताह

कहानी और कहानी 2 के बीच विद्या बालन की जितनी फिल्में प्रदर्शित हुईं, सभी फ्लॉप रहीं। कहानी 2 से विद्या को बहुत उम्मीद थी और फिल्म की सफलता उनके लिए अत्यंत महत्वपूर्ण भी है, लेकिन कहानी 2 बॉक्स ऑफिस पर लड़खड़ा गई है। 

बे फिक्रे की फिल्म समीक्षा पढ़ने के लिए क्लिक करें 
 
फिल्म ने पहले दिन 4.25 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 5.79 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 6.93 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। वीकेंड के हिसाब से ये कलेक्शन औसत से थोड़े ऊपर थे। वीकडेज़ पर फिल्म बुरी तरह लड़खड़ा गई। चौथे दिन 2.04 करोड़ रुपये, पांचवे दिन 1.96 करोड़ रुपये, छठे दिन 1.74 करोड़ रुपये और सातवे दिन 1.55 करोड़ रुपये का कलेक्शन फिल्म ने किया। इस तरह से पहले सप्ताह में फिल्म का कुल कलेक्शन रहा 24.26 करोड़ रुपये। 


 
दूसरे सप्ताह में फिल्म से बहुत ज्यादा कलेक्शन की उम्मीद नहीं है। फिल्म ने मल्टीप्लेक्स में ही ज्यादा व्यवसाय किया, लेकिन सिंगल स्क्रीन में फिल्म का कमजोर प्रदर्शन रहा। 

वेबदुनिया पर पढ़ें