शाहरुख ने कहा, काजोल ने एक सीन में ऐसी एंट्री ली है कि सब देखते रहे जाएंगे, उन्होंने इस सीन में उनका एक्शन भले ही ज्यादा न हो, लेकिन काजोल का यह रूप मैंने भी पहली बार देखा।
काजोल के एक्शन को चाहे किंग खान की सराहना मिल गई हो, लेकिन कोई है जो उनका एक्शन देखकर डर गया! शाहरुख ने कहा, मेरा बेटा अबराम सेट पर था। उसने देखा कि मुझे एक सीन में चोट लगी है। अगले सीन में उसने काजोल को देखा तो सोचा कि काजोल ने मेरा यह हाल किया है।
काजोल ने कहा, अजय तो बॉलीवुड के 'सिंघम' हैं, लेकिन मेरे एक्शन सीन देखकर रोहित शेट्टी यकीनन 'सिंघम-3' मेरे साथ बनाएंगे। (वार्ता)