केआरने अजय देवगन की शिवाय देख लेने का दावा किया है और फिल्म की खूब बुराई ट्वीटर पर की है। उनके अनुसार 'शिवाय' के आगे 'हिम्मतवाला' (अजय की ही फ्लॉप फिल्म) 'शोले' नजर आती है। उन्होंने दावा किया है कि यदि अजय देवगन की 'शिवाय' बॉक्स ऑफिस पर सफल हो जाती है तो वे अजय देवगन के ऑफिस में ताउम्र चपरासी बन कर रहेंगे।