कंगना के इस लग्जरी बंगले में 8 बेडरूम हैं। हर कमरे में एक अलग बालकनी है। डाइनिंग रूम, फायर प्लेस, जिम, योगा रूम सभी है। घर की रूफ कांच की है। कई बेहतरीन चीज़ों के कलेक्शन के साथ यह घर शुभम गुप्ता ने डिज़ाइन किया है।
अब खबर है कि कंगना ने घर की गृह प्रवेश पूजा करवाई जहां उनका परिवार मौजूद था। मां, पापा, जीजा, छोटे भाई और अपने नए छोटे से क्युट भांजे के साथ कंगना की एक तस्वीर वायरल हो रही हैं जिसमें घर के सभी लोग पूजा कर रहे हैं।