इस आरोप पर मेकर्स कोई जवाब नहीं दे रहे। सूत्र के मुताबिक यह सब बकवास है। लक्ष्मीबाई और अंग्रेज़ के बीच कोई प्रेम संबंध नहीं बताया गया है। यह आरोप उतना ही गलत है जितना पद्मावत में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण का साथ में एक गाना होने की बात थी। पद्मावत से करणी सेना को मिली चर्चा की वजह से हमारी फिल्म पर भी ऐसे आरोप सिर्फ चर्चाओं में आने के लिए लगाए जा रहे हैं।
सूत्र ने यह भी बताया कि मणिकर्णिका की रिलीज़ अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई है। लेकिन विरोध और प्रदर्शन की वजह से नहीं, बल्कि इसलिए क्योंकि अभी फिल्म तैयार नहीं है। फिल्म के लिए कंगना खूब मेहनत कर रही हैं।