यह अफवाह सुनकर दंग रह गईं कंगना रनौट

कंगना रनौट ने इन खबरों का खंडन किया कि केतन मेहता निर्देशित बायोपिक ‘रानी लक्ष्मीबाई’ को ठंडे बस्ते में डाला जा रहा है। इस फिल्म में कंगना लीड रोल में हैं। 
 
विश्व महिला सम्मेलन को संबोधित करने लंदन जा रहीं 28 साल की अभिनेत्री ने कहा कि जब उन्होंने यह खबर सुनी, तो वह चौंक गईं और उन्होंने इस अफवाह को दूर करने का निर्णय लिया।
 
कंगना ने एक बयान में कहा, ‘‘जब हम लंदन जाने के रास्ते में पेरिस में हैं, तब हमें खबर मिली है और हमने तत्काल केतन सर को फोन किया क्योंकि हम इस परियोजना को लेकर चिंतित हैं। यह एक महान कृति है और उसके पूर्व प्रोडक्शन के लिए कम से कम एक साल की जरूरत है जो जोर-शोर से चल रहा है।’
 
उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी ने इस फिल्म में काफी कुछ लगाया है। स्वभाविक रूप से हम चौंक गए, लेकिन अतीत में भी हम ऐसी मनगढ़ंत खबरों के शिकार रहे जो हमारी परियोजनाओं को नुकसान पहुंचाने के लिए फैलाई गई।’’ 
‘क्वीन’ स्टार को अपनी फिल्म के लिए उपयुक्त पाने वाले फिल्मकार केतन मेहता ने आश्वासन दिया है कि मराठा वीरांगना महारानी पर परियोजना निर्धारित कार्यक्रम के हिसाब से चल रही है।
 
उन्होंने कहा, ‘‘मैं फिल्मोद्योग में चल रही इन अफवाहों पर हंसना चाहती हूं। फिल्म निर्धारित कार्यक्रम के हिसाब से चल रही है।’’ यह फिल्म अगले साल पर्दे पर आएगी।' 
 
इस बायोपिक के अलावा कंगना विशाल भारद्वाज की ‘रंगून’ में शाहिद कपूर एवं सैली अली खान तथा हंसल मेहता की ‘सिमरन’ में भी काम कर रही हैं।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें