इन तस्वीरों के साथ कंगना ने कैप्शन में लिखा, 'आज मेरे जन्मदिन के मौके पर... भगवती श्री वैष्णोदेवी जी के दर्शन किए... उनके और मेरे माता-पिता के आशीर्वाद के साथ इस वर्ष की प्रतीक्षा में। आपके प्यार और आशीर्वाद के लिए आप सभी का धन्यवाद।'
मां बैष्णो देवी के दर्शन के बाद कंगना भैरव बाबा के दर्शन करने भी पहुंचीं। इस दौरान कंगना के आस-पास कड़ी सिक्योरिटी देखने को मिली। तस्वीरों के साथ कंगना ने लिखा, वैष्णोदेवी जी के दर्शन के बाद हम भैरव बाबा के दर्शन के लिए गए… किंवदंती कहती है… दानव भैरव अंत के दिनों के लिए युवा वैष्णोदेवी का पीछा कर रहा था और वह पहाड़ी की चोटी तक चली गई और भैरव के डर से गुफा (गुफा जो मुख्य दर्शनस्थान है) में छिपा हुआ था, जब भैरव देवी के साथ आमने-सामने आया तो उन्होंने शक्ति प्रकट की और उसका सिर इतना हिंसक रूप से काट दिया कि उसकी खोपड़ी एक और पहाड़ी की चोटी पर गिर गई।