कंगना रनौट ने दावा किया की महेश भट्ट का असली नाम 'असलम' है। कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'महेश भट्ट को अपने असली नाम का इस्तेमाल करना चाहिए न कि किसी धर्म का प्रतिनिधित्व करना चाहिए। जब उन्होंने 'धर्मांतरण' किया है।'
कंगना ने लिखा, महेश जी लापरवाही से और काव्यात्मक रूप से लोगों को हिंसा के लिए उकसा रहे हैं। मुझे बताया गया है कि उनका असली नाम असलम है। उन्होंने अपनी दूसरी पत्नी (सोनी राजदान) से शादी करने के लिए धर्म परिवर्तन किया।