कंगना पर धोखा और विश्वास तोड़ने का आरोप... अब पुलिस में मामला

कंगना रनौट इस तरह का व्यवहार करेंगी, ऐसा निर्देशक केतन मेहता ने सपने में भी नहीं सोचा था। पिछले दस वर्षों से वे रानी लक्ष्मीबाई पर फिल्म बनाने का सपना संजोये हुए हैं। कंगना को लेकर वे अपने सपने को मूर्त रूप देने जा रहे थे। 
 
लक्ष्मीबाई के रोल को लेकर कंगना बेहद उत्साहित थी। घुड़सवारी और तलवार बाजी की ट्रेनिंग भी शुरू हो गई थी। अचानक कंगना ने रानी लक्ष्मीबाई पर बनने वाली दूसरी फिल्म साइन कर ली और जोर-शोर से इसका प्रचार भी कर दिया। निर्देशक के रूप में क्रिश (गब्बर इज़ बैक) का नाम सामने आ गया। 
 
इस बात से केतन मेहता टूट गए और उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा है कि जिस कंगना को अपना मान कर उन्होंने सब कुछ बता दिया था वह ऐसा करेगी। उन्हें अपनी रिसर्च और मेहनत पर पानी फिरते नजर आ रहा है। 
 
केतन ने अपने आपको संभाला है और एक लीगल नोटिस कंगना को भेजा है। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि उनके विषय को कंगना ने 'हाइजैक' कर लिया। अब केतन मुंबई पुलिस की मदद इकॉनॉमिक ऑफेंस विंग (ईओडब्ल्यू) के जरिये ले रहे हैं जिसमें उन्होंने कंगना पर धोखा और विश्वास तोड़ने का आरोप लगाया है। 
 
निश्चित रूप से केतना चाहते हैं कि कंगना की यह फिल्म बंद हो जाए और वे दूसरी हीरोइन के साथ रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर आधारित फिल्म शुरू कर सकें। 
 
कंगना की ओर से रितिक रोशन के मामले में पैरवी कर चुके रिज़वान सिद्दीकी इस मामले में भी कंगना की पैरवी कर रहे हैं। उनका कहना है कि कंगना ने कानूनी रूप से कुछ गलत नहीं किया है और इस तरह की सारी शिकायतें आधारहीन हैं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें