सैफ अली खान पर भड़कीं कंगना रनौट, 'भारत’ था ही नहीं तो ‘महाभारत’ क्या था?
बुधवार, 22 जनवरी 2020 (11:57 IST)
सैफ अली खान ने हाल ही में ऐसा बयान दे दिया है जिसको लेकर उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि अंग्रेजों के भारत आने से पहले शायद कॉन्सेप्ट ऑफ इंडिया था ही नहीं।
यह बयान देने पर सैफ को आड़े हाथों लिया जा रहा है और कंगना रनौट भी इसमें कूद पड़ी हैं। कंगना सैफ के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
कंगना ने कहा कि यदि सैफ के मुताबिक कोई 'भारत' था ही नहीं तो 'महाभारत' क्या था? वेद व्यास ने क्या लिखा था? महाभारत में श्रीकृष्ण ने कहा है कि भारत उस समय भी मौजूद था।
पहले भले ही राजा अलग-अलग थे, लेकिन वे समान पहचान के लिए लड़े जिसे भारत ही कहा जाता है। यह बात कंगना ने पंगा के प्रमोशन के दौरान कही जो 24 जनवरी को रिलीज हो रही है।
अश्विनी अय्यर तिवारी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में कंगना एक कबड्डी प्लेयर की भूमिका में हैं। फिल्म में रिचा चड्ढा, जस्सी गिल और नीना गुप्ता के भी महत्वपूर्ण रोल हैं।