कपिल देव की पत्नी बनेंगी बॉलीवुड की यह टॉप एक्ट्रेस

फिल्म टाइगर ज़िंदा है में व्यस्त अभिनेत्री कैटरीना कैफ अपने अच्छे दिनों को एंजॉय कर रही हैं। टाइगर ज़िंदा है जैसी बड़ी फिल्म की शूटिंग खत्म करते ही उनकी अगली बड़ी फिल्म की खबर सामने आ रही है। दरअसल डायरेक्टर कबीर खान की अगली फिल्म वे भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव की जिंदगी पर बना रहे हैं।

क्रिकेट प्रेमी और बॉलीवुड प्रेमी दोनों के लिए ही यह खबर उत्साहित कर देने वाली है। इसके बाद इसमें और अच्छा यह है कि फिल्म में कपिल देव की भुमिका रणवीर सिंह निभाएंगे। अब कास्टिंग में बारी थी कपिल देव की पत्नी रोमी देव के रोल को लेकर। तो इसका भी खुलासा हो ही गया है। 
 
रोमी देव का यह रोल कैटरीना कैफ करने वाली हैं। खबर इसलिए सामने है क्योंकि निर्देशक कबीर खान को कैटरीना अपनी फिल्मों की हीरोइन के रूप में बहुत पसंद हैं। न्यूयॉर्क, एक था टाइगर और फैंटम जैसी फिल्में कबीर ने कैटरीना के साथ ही बनाई थी। कबीर ने फिल्म से जुड़ी दो अन्य एक्ट्रेसेज का नाम फाइनल कर लिया गया है, लेकिन नामों का खुलासा नहीं हुआ है। 
 
अगर फिल्म में कैटरीना हुई तो यह पहली बार होगा जब रणवीर सिंह और कैटरीना कैफ की जोड़ी पहली बार बड़े परदे पर साथ नज़र आएगी। इसे लेकर लोगों में बहुत उत्सुकता है। 1983 में भारतीय क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक विश्व कप जीत पर आधारित यह स्पोर्ट्स बायोपिक का नाम अब तक रीलाइव 83 बताया जा रहा है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी