रोमी देव का यह रोल कैटरीना कैफ करने वाली हैं। खबर इसलिए सामने है क्योंकि निर्देशक कबीर खान को कैटरीना अपनी फिल्मों की हीरोइन के रूप में बहुत पसंद हैं। न्यूयॉर्क, एक था टाइगर और फैंटम जैसी फिल्में कबीर ने कैटरीना के साथ ही बनाई थी। कबीर ने फिल्म से जुड़ी दो अन्य एक्ट्रेसेज का नाम फाइनल कर लिया गया है, लेकिन नामों का खुलासा नहीं हुआ है।