आगामी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में चार महिलाएं मुख्य किरदार में हैं, जिसमें मंजरी फड़नीस, अमृता पुरी, सिमरन कौर मुंडी, एल्ली अव्राम और साई लोकुर शामिल हैं।
फिल्म में अरबाज खान, वरूण, सुप्रिया पाठक, शरत सक्सेना, मनोज जोशी, चार्ली और जैमी लीवर हैं। इस फिल्म के निर्माता, अब्बास-मस्तान, रत्न जैन, गणेश जैन हैं। (भाषा)