कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के शो में कई सितारें अपनी फिल्मों का प्रमोशन करते नजर आते हैं। बीते दिन यह पॉपुलर शो विवादों में घिर गया था। विवेक अग्निहोत्री ने आरोप लगाया था कि कपिल शर्मा ने उनकी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को प्रमोट करने से मना कर दिया है, क्योंकि यह फिल्म कश्मीरी पंडितों के संघर्ष को दिखाती है।
यूजर ने कपिल पर आरोप लगाते हुए सवाल किया था कि क्या वो कश्मीर फाइल्स को प्रमोट करने से घबरा गए हैं? कपिल ने यूजर के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, 'यह सच नहीं है राठौर साहब। आपने पूछा इसलिए बताया दिया। बाकी जिन लोगों ने सच मान ही लिया उनको सफाई देने का क्या ही फायदा। एक एक्सपीरियंस्ड सोशल मीडिया यूजर होने के नाते एक सुझाव देता हूं कि आज के सोशल मीडिया वर्ल्ड में कभी भी एक साइड की स्टोरी पर यकीन नहीं करना। धन्यवाद।'
विवके ने इस ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा था, 'इस बात का फैसला मैं नहीं करता हूं। इसका फैसला कपिल और प्रोड्यूसर करते हैं। हमारी फिल्म में कोई बड़ा सितारा नहीं है, शायद इसलिए प्रमोशन करने से इनकार कर दिया गया। जहां तक बॉलीवुड की बात है मैं वो बात कहना चाहूंगा जो कभी अमिताभ बच्चन ने गांधीजी के लिए कही थी, 'वो राजा हैं और हम रंक।'