कपिल शर्मा का पॉपुलर कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' अगले महीने ऑफ एयर होने जा रहा है, जिसके पीछे कारण है कपिल का दोबारा पिता बनना, उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ दूसरी बार गर्भवती हैं। इसलिए कपिल कुछ वक्त अब अपनी पत्नी और परिवार को देना चाहते हैं इसलिए उन्होंने शार्ट ब्रेक लेने का फैसला किया है।
शो के ऑफ एयर होने की खबर से कपिल के फैंस थोड़े परेशान हो गए हैं लेकिन वो साथ ही कपिल के घर आने वाली नई खुशी के लिए काफी खुश भी हैं। इसी बीच कपिल शर्मा ने एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है। ये तस्वीर 28 साल पुरानी है, जिसमें कपिल को पहचान पाना काफी मुश्किल है।
तस्वीर में कपिल अपने भाई अशोक शर्मा के साथ पोज देते दिख रहे हैं। इस तस्वीर में वो बहुत छोटे दिख रहे हैं। उन्होंने कैप भी लगाई हुई है। उनकी मासूमियत देखते ही बनती है। तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, भाई-भाई #memories #28 #years #old #pic