मशहूर कॉमेडियन-एक्टर कपिल शर्मा जल्द ही फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' में नजर आने वाले हैं। इसी के साथ ही वह अपने पॉपुलर शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' सीजन 3 के साथ वापसी की तैयारी कर रहे हैं। इसी बीच कपिल शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
हाल ही में कपिल शर्मा मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए। इस दौरान कपिल शर्मा ने अपने ट्रांसफॉर्मेशन से सभी को चौंका दिया। उन्होंने अपना वेट लॉस करके नया लुक अपनाया है। कपिल शर्मा काफी स्लिम लग रहे हैं।
कपिल शर्मा का यह जबरदस्त वेट लॉस देखकर फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। वहीं कई लोग लोगों ने उनके स्वास्थ्य और वजन कम करने के उनके तरीकों को लेकर चिंता जता रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा, 'आजकल सेलेब्स के बीच स्लिम होने का ट्रेंड शुरू हो गया है।' एक अन्य ने लिखा, 'तबीयत ठीक नहीं है क्या कपिल की?' एक और यूजर ने लिखा, 'कौन सी टेंशन है जो वजन घट गया?'
वर्क फ्रंट की बात करें तो कपिल शर्मा इन दिनों फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' की शूटिंग में बिजी है। इसके अलावा वह जल्द ही 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो 3' में भी नजर आने वाले हैं।