कॉमेडियन-एक्टर कपिल शर्मा एक बार फिर अपने फेमस शो 'द ग्रेट इंडिया कपिल शो' के सीजन 3 के साथ नेटफ्लिक्स वापस आ रहे हैं। मेकर्स ने शो का प्रोमो शेयर करके इसकी रिलीज डेट अनाउंस कर दी है। शो में कपिल के साथ एक बार फिर सुनील ग्रोवर, कीकू शारदा, कृष्णा अभिषेक नजर आने वाले हैं।
शो के प्रोमो की शुरुआत फोन कॉल से होती है। कपिल अर्चना को फोन करते हैं। अर्चना कहती हैं, 'वो बैंक में हैं। इस पर कपिल कहते हैं, 'लोन मत लो, अब हमारे शो का तीसरा सीजन आ रहा है। इसके बाद कपिल अपनी टीम के कई मेंबर्स को फोन करते हैं।
नए सीजन के बारे में बात करते हुए कपिल ने कहा, नेटफ्लिक्स पर एक और सीजन के लिए वापस आना वाकई परिवार के घर आने जैसा लगता है। हर सीजन में, हम हंसी-मजाक और ऊर्जा को बनाए रखने के लिए हर क्षेत्र से रोमांचक मेहमानों को साथ लाते हैं। हमने करियर, जीवन के विकल्प, परिवार, प्यार के बारे में विविध बातचीत दिखाने का लक्ष्य रखा है और कॉमेडी को सभी तक पहुंचने के माध्यम के रूप में इस्तेमाल किया है।