जहां एक ओर कपिल की लोकप्रियता में कमी आई है तो दूसरी ओर शो की टीआरपी भी गिर गई है। चैनल से जुड़े सूत्र के अनुसार कपिल को एक महीने का समय दिया गया है। उन्हें टीआरपी में सुधार लाना होगा, वरना उनका अनुबंध रद्द किया जा सकता है और शो बंद हो सकता है।
शो को बचाने की कपिल पूरी कोशिश कर रहे हैं। कीकू शारदा और सुमोना चक्रवर्ती उनके साथ हैं। हाल ही में राजू श्रीवास्तव को भी शो से जोड़ा गया। सुनील, अली, चंदन और सुगंधा शो में नहीं आ रहे हैं। उन्हें मनाने की कोशिश जारी है ताकि कपिल 'द कपिल शर्मा' शो को बचा सके।