करण देओल क्राइम कॉमेडी फिल्म 'वेले इन दिल्ली' में नजर आने वाले हैं। हाल ही में करण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में वह बिल्कुल नए लुक में नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, नया लुक, नई शुरुआत।
बताया जा रहा है कि यह फिल्म तीन दोस्तों की कहानी है। यह साउथ फिल्म 'ब्रोचेवारेवारुरा' की हिन्दी रीमेक होगी, जिसमें श्री विष्णु, निवेथा थॉमस, निवेथा पेथुराज और सत्यादेव नजर आए थे।