करण देओल के नाम से चल रहा है फर्जी ट्विटर अकाउंट, एक्टर ने फैंस को किया अलर्ट

रविवार, 24 जनवरी 2021 (15:27 IST)
सोशल मीडिया पर बॉलीवुड सेलेब्स के कई फैन पेज बने हुए हैं। ऐसे में सितारों के नाम से फर्जी अकाउंट चलाए जाना भी अब आम बात हो गई है। बॉलीवुड एक्टर सनी देओल के बेटे और अभिनेता करण देओल के नाम से भी एक फर्जी ट्विटर अकाउंट चलाया जा रहा है।

 
इस बात की जानकारी खुद करण देओल ने अपने फैंस को दी है। इसी के साथ उन्होंने सभी को सचेत भी किया है। करण ने इंस्टाग्राम पर अपने फर्जी ट्विटर अकाउंट का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'हाय दोस्तों, मुझे पता चला है कि मेरे नाम से एक ट्विटर अकाउंट चलाया जा रहा है।'
 
उन्होंने लिखा, मेरे नाम से बनाए गए अकाउंट का इस्तेमाल गलत सूचना और सामाजिक विद्वेष फैलाने के लिए किया जा रहा है। मैं बताना चाहता हूं कि मेरा कोई ट्विटर अकाउंट नहीं है। यह फेक अकाउंट है।
 
गौरतलब है कि इस फर्जी अकाउंट पर करण की डेब्यू फिल्म 'पल पल दिल के पास' का पोस्टर बैनर पिक में लगा है, जबकि इसकी प्रोफाइल पिक में करण और सनी देओल की तस्वीर लगा रखी है। इस फर्जी ट्विटर अकाउंट के 4,000 से भी ज्यादा फॉलोअर्स है, जबकि यह 12 लोगों को फॉलो कर रहा है। इसमें कई भड़काऊ ट्वीट्स किए गए है।
 
करण देओल के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने अपने पिता सनी देओल के निर्देशन में बनी फिल्म 'पल पल दिल के पास' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। हालांकि, इस फिल्म को खास सफलता हासिल नहीं हो पाई। जल्द ही उन्हें फिल्म 'अपने 2' में देखा जाएगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी