पिछली बार भी ट्विंकल को करण ने अपने शो के लिए बुलाया था, लेकिन वे राजी नहीं हुईं। अक्षय कुमार भी नहीं आना चाहते थे, लेकिन करण ने ट्विंकल पर दबाव बनाया कि वे नहीं आ रही हैं सो ठीक है, लेकिन कम से कम अक्षय को जरूर भेजें। आखिरकार ट्विंकल के कहने पर अक्षय इस शो का हिस्सा बने।
कहा जाता है कि ट्विंकल को करण चाहते भी थे, लेकिन अपने प्रेम का वे इजहार नहीं कर पाए। ये उस दौर की बात थी जब करण इतने वाचाल न होकर दब्बू किस्म के इंसान थे। अब वे बहुत बोलने लगे हैं और अपने दिल की बात सभी को बताते हैं।