'मूवी माफिया' कहे जाने पर छलका करण जौहर का दर्द, बोले- सबने मेरे कपड़े उतार ही दिए...

WD Entertainment Desk

गुरुवार, 10 अगस्त 2023 (12:06 IST)
Karan Johar Reacts To Being Called Movie Mafia: फिल्ममेकर करण जौहर पर अक्सर इंडस्ट्री में भाई-भतीजावाद और नेपोटिज्म को बढ़ावा देने के आरोप लगते रहे हैं। इसे लेकर कंगना रनौट अक्सर उनपर हमले करते रहती हैं। इतना ही नहीं करण जौहर को 'मूवी माफिया' तक बताया गया है। हाल ही में करण जौहर ने एक इंटरव्यू में खुद को 'मूवी माफिया' कहे जाने पर खुलकर बात की है।
 
करण ने कहा कि पिछले कुछ सालों में खासकर पैनडैमिक के बाद उन्होंने जो भी ट्रोलिंग और नफरत झेला है, इसका सीधा असर उनकी मां हीरू जौहर पर पड़ा। उनकी मां पर इसका बहुत ही नेगेटिव प्रभाव पड़ा। बहुत परेशान हुईं। लेकिन वह मजबूती से उनके साथ खड़ी थीं।
 
करण ने कहा, बीते 3 सालों में मुझे जो नफरत मिली है इसका बुरा असर मेरी मां पर पड़ा है। मैंने अपनी मां को नफरत तले टूटते देखा है। वो टीवी देख रही थी। ऑनलाइन चीज़े पढ़ती थी। ये चीज़े उन्हें बहुत परेशान करती थी। मेरी मां टीवी के उन चीखते-चिल्लाते एंकर को सुनती थी जो मेरे बारे में भयानक बातें कर मुझे बुरा इंसान साबित कर रहे थे। वहीं सोशल मीडिया पर मेरे सपोर्ट में भी कुछ लोग मौजूद थे।
 
करण ने कहा, वो वक़्त मेरे लिए बहुत नाजुक था। क्यूंकि मुझे अपनी मां, परिवार और अपने लिए स्ट्रॉन्ग होना था। जब लोग मुझे ट्रोल कर रह थे तब मैं सोच रहा था कि अब तो सबने मेरे कपड़े उतार ही दिए हैं। अभी क्या छुपाना? किससे लड़ना? हर कोई मेरी लाइफ में अचानक आकर अपने हिसाब से धारणा बना रहा था। वो जानते भी नहीं थे कि मैं किस तरह का इंसान हूं।
 
करण जौहर इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म के जरिए करण ने करीब 7 साल बाद निर्देशन के रूप में पर्दे पर वापसी की है। फिल्म में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह अहम किरदार में हैं। 
Edited By : Ankit Piplodiya 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी