टीवी शो कॉफी विद करण का यह सीजन काफी चर्चाओं में रहा। करण जौहर ने अपनी बातचीत में सेलिब्रिटीज़ को उलझा कर ऐसे राज उगलवा लिए जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते थे। इससे शो सुर्खियों में रहा और सेलिब्रिटीज के बारे में कई नई बातें पता चलीं। इस शो का रैपिड फायर सेगमेंट कई लोगों का पसंदीदा रहता है। करण ऐसे सवाल पूछते हैं कि सेलिब्रिटीज की हवाइयां उड़ने लगती हैं। जीतने वाले को 'कॉपी हैम्पर' दिया जाता है जो दिखने में काफी आकर्षक लगता है। जानने की इच्छा होती है कि आखिर इसमें है क्या? करण ने इसका खुलासा किया है।