इन पोस्टर को शेयर करते हुए करण जौहर ने कैप्शन में लिखा, 'हम प्यार के नए एरा को लेकर आ रहे हैं, जो पैशन, इंटेंसिटी और बाउंड्रीज से भरा है और जो क्रॉस होंगी।' फिल्म बेधड़क को शशांक खेतान निर्देशित करेंगे।
लक्ष्य का पोस्टर शेयर करते हुए करण जौहर ने लिखा, लगता है कि यह आपके दिल को उतनी ही आसानी से पिघला देगा जितनी आसानी से उनकी मुस्कान। पेश है करण का किरदार निभाने वाले 'लक्ष्य'। यह फिल्म भावनाओं के उस्ताद शशांक खेतान द्वारा निर्देशित होगी।
शनाया कपूर का पोस्टर शेयर करते हुए करण ने लिखा, पेश बेधड़क में निमृत का किरदार निभाने वाली खूबसूरत शनाया कपूर। मैं यह देखने के लिए काफी उत्साहित हूं कि शनाया कपूर स्क्रीन पर अपना जादू कैसे बिखेरती हैं।